Akshay Kumar ने फिर पिछले साल की तरह corona से पीड़ित लोगो के इलाज के लिए पैसे दान किए। तो चलिए जानते है कैसे और कितने पैसे अक्षय कुमार ने Corona बचाव फंड के लिए donate किए है।

फ़ोटो स्त्रोत: सोशल मीडिया

24 अप्रैल की शाम को गौतम गंभीर ने एक ट्वीट किया जिसमे वो अक्षय कुमार को thankyou बोल रहे थे। क्योंकि अक्षय कुमार ने GGF (Gautam Gambhir’s Foundation) को 1 करोड़ रुपए donate किए।

गौतम गंभीर इस ट्वीट में लिखा:

गौतम के इस ट्वीट का जवाब देते हुए अक्षय ने लिखा:

क्रिकेट से रिटायर लेने के बाद के गौतम गंभीर ने राजनीति में डेब्यू किया। गौतम East delhi से BJP सांसद है। वो अपने फाउंडेशन के जरिए corona पीड़ित की मदद कर रहे है। पिछले दिनों उनके IPL में एक्सपर्ट के तौर पर दिखने में बहुत आलोचना हुई थी। लोगो ने कहा दिल्ली की जनता मर रही है और उनके एक MP सारी जिम्मेदारी छोड़ IPL में एक्सपर्ट बने बैठे है।

वहीं 21 अप्रैल को गौतम ने ट्वीट कर कहा था कि पूर्वी दिल्ली के लोग उनके ऑफिस से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक फ्री में दवा ले सकते है। इसके लिए लोगो को डॉक्टर का प्रिसेप्शन और आधार कार्ड लाने की जरूरत है। इस ट्वीट के तरुंत बाद ही विवाद हो गया था। लोग सवाल करने लगते है कि जब इन दवाओं की इतनी किल्लत है तो गौतम गंभीर के पास इनका स्टॉक कहा से आया।

विवाद के बाद गंभीर ने कहा कहने वाले उन्हें गलत कहत रहेंगे।लेकिन लोगों की जान बचाने के लिए वो सब कुछ करेंगे।

अक्षय कुमार ने पिछले साल भी corona महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए donate लिए थे। मुंबई पुलिस फाउंडेशन में भी 2 करोड़ रुपए donate किए थे। जब असम में flood (बाड़) आई तब भी अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोस और काजीरंगा नेशनल पार्क को बचाने के लिए 1,1 करोड़ रुपए donate किए थे। अक्षय कुमार और भी बहुत से donate करते रहते है।

पिछले दिनों अक्षय कुमार भी corona से संक्रमित थे। उन्होंने social media पर बताया था कि वो भी corona positive है। उन्होंने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया था। जबकि बाद में अक्षय को हॉस्पिटल ले जाया गया था। 12 अप्रैल को वो COVID को हराकर घर आए थे।

जुड़े रहिये नई जानकारियों के लिए एक्यूरेट इनफॉर्मर के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart