डीसी राजेश जोगपाल दादरी के विकास में आगे, दादरी उपायुक्त ने किया पत्रकारों को सम्मानित!!

नमस्कार स्वागत है आपके एक्यूरेट इनफॉर्मर के चरखी दादरी अपडेट में, आपको बतादें चरखी दादरी के उपायुक्त राजेश जोगपाल कोरोना महामारी में ही नहीं बल्कि हर कार्य व क्षेत्र में दादरी का विकास करते आये है। जैसा कि आप सभी जानते है।

मीडिया कर्मियों ने कोरोना काल में प्रशासन का एक अहम अंग बनकर फील्ड में काम किया है।कोरोना नियंत्रण में पत्रकारों की भूमिका सराहनीय रही है। वह भी दिन रात आप तक खबर पहुंचाने में हमेशा तत्तपर रहें है।

प्रशासन ने किया सम्मानित:

फोटो स्त्रोत: DIPRO चरखी दादरी ट्विटर पेज

आपको बतादें प्रशासन द्वारा किये गए ट्वीट में बताया गया है कि स्वयंसेवकों व मीडियाकर्मियों ने पूरी सजगता से कार्य किया है। उपायुक्त श्री राजेश जोगपाल ने कहा कि पत्रकारों की तरह दादरी के वॉलिंटियरों ने प्रशासन की टीम की तरह कार्य किया है और कर रहे हैं। अपनी जान की परवाह ना करते हुए पत्रकारों ने दिन-रात काम किया है, जिसकी प्रशासन सराहना करता है।

उपायुक्त ने मीडिया जगत को बताया वालंटियर:

अपने शब्दों में उपायुक्त ने कहा कि मीडिया ने जो जागरूकता आम जनमानस में पैदा की है, उसी की बदौलत दादरी जिला में स्थिति नियंत्रण में रही है। प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले यहां कोविड के मामले कम सामने आए हैं। चरखी दादरी जिले में भी अन्य जिलों के मुकाबले बहुत ही कम मामले है।

हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया गया:

चरखी दादरी में प्रशासन की ओर से पहली बार मनाए गए हिंदी पत्रकारिता दिवस में उपायुक्त ने कहा कि आज चरखी दादरी जिला अपनी निखर कार्यशैली के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह एक अच्छा रचनात्मक और सकारात्मक संदेश दादरी जिला और प्रदेश की जनता का दिया गया है कि एक ग्रामीण पृष्ठभूमि का जिला होते हुए भी महामारी के दौरान जागरूकता लाने में दादरी सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रोनिक मीडिया में अग्रणीय रहा है।

इसी के साथ हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर उपायुक्त श्री राजेश जोगपाल ने पत्रकारों को सम्मानित किया और उन्हें कोविड महामारी का सच्चा योद्धा बताया है। उपायुक्त ने कहा कि पत्रकार प्रशासन के साथ कदम के साथ कदम मिलाकर चल रहे हैं।

DIPRO चरखी दादरी का ऑफिसियल ट्वीट:

जिले में आज कोरोना की स्तिथि:

स्त्रोत: DIPRO चरखी दादरी ट्विटर पेज

चरखी दादरी की हर अपडेट के लिए जुड़े रहिये, एक्यूरेट इनफॉर्मर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart