नमस्कार एक्यूरेट इनफॉर्मर में आपका स्वागत है आपको चरखी दादरी की नई अपडेट में बतादें, आज चरखी दादरी के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर राजेश जोगपाल ने अस्पताल में दो नई मशीन सीबीसी मशीन व एक्स-रे मशीन अवगत कराई। इसी के साथ उन्होंने जिले के अस्पताल के कोविड वार्ड में जाकर भी व्यवस्थाओं का मुआयना किया।

मरीजों का जल्द इलाज:

चरखी दादरी के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर राजेश जोगपाल ने कहा कि सीबीसी मशीनों के अस्पताल में आ जाने से विभिन्न प्रकार के रक्त के टेस्ट यहां होंगे। कोरोना के मरीजों के लिए कई प्रकार के ब्लड टेस्ट की जरूरत होती है। ऐसे में कोरोना के मरीजों के इलाज में भी यह मशीन सहायक होगी और कोरोना के मरीजों को जल्द इलाज मिल सकेगा। इधर-उधर जाने में मिलेगी राहत।

फोटो स्त्रोत: DIPRO CKD

डीसी जोगपाल ने आज अस्पताल के कोविड वार्ड में जाकर व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और मरीजों का हाल चाल भी जाना। मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन के पास फंड की कोई कमी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग अपनी जरूरत के अनुसार संसाधन और उपकरण ले सकता है।

जोगपाल जी का कहना है कि सीबीसी मशीनों के अस्पताल में आ जाने से विभिन्न प्रकार के रक्त के टेस्ट यहां होंगे। कोरोना के मरीजों के लिए कई प्रकार के ब्लड टेस्ट की जरूरत होती है। ऐसे में कोरोना के मरीजों के इलाज में भी यह मशीन सहायक होगी और कोरोना के मरीजों को जल्द इलाज मिल सकेगा।

टेस्टिंग क्षमता:

आपको बतादें कि इन मशीनों की प्रतिदिन क्षमता भी कोई नहीं है। इससे जरूरत अनुसार टेस्ट किए जा सकते हैं और इसमें लगभग 5 मिनट में ही टेस्ट का रिजल्ट आ जाता है। इससे टेस्ट करने में भी बहुत सुविधा होगी व जल्दी रिजल्ट आजायेगा।

फोटो स्त्रोत: DIPRO CKD

वही दूसरी तरफ ठीक इसी प्रकार कोरोना के मरीज की छाती की जांच के लिए एक्स-रे मशीन की जरूरत होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए नागरिक अस्पताल सहित एमएलआर अस्पताल में इन मशीनों से मरीजों का एक्स-रे किया जाएगा। इन दोनों मशीनों को रेडक्रॉस द्वारा जिला खनिज निधि से खरीदा गया है।

फोटो स्त्रोत: DIPRO CKD

बाढ़डा में भी जल्द स्थापित:

उपायुक्त ने कहा कि दादरी जिला मुख्यालय की तरह ही बाढ़डा के अस्पताल में भी एक-एक एक्स-रे और सीबीसी मशीन जल्द स्थापित की जाएगी। इससे बाढ़डा क्षेत्र के हजारों लोगों को इलाज में फायदा होगा।

उपायुक्त ने कहा कि जिला को 10 ऑक्सीजन कोंसट्रेटर भी मिल गए हैं। पहले से उपलब्ध 22 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को मिलाकर जिला में अब कुल 32 कंसट्रेटर हो गए हैं। इनकी मदद से जरूरतमंद मरीज को आक्सीजन सिलेंडर ना मिलने पर भी कंसट्रेटर से ऑक्सीजन दी जा सकती है।

दादरी जिला के लिए 5 वेंटिलेटर भी अलॉट हो गए हैं, जिनके जल्द दादरी में पहुंचने की उम्मीद है।

जुड़े रहिये, जारी है चरखी दादरी की नई अपडेट, एक्यूरेट इनफॉर्मर!

और पढ़ें…

चरखी दादरी पुलिस का रवैया भी सख्त!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart