कोरोना महामारी से माता-पिता की मृत्यु, बच्चों ने कैंपेन चलाया!
नमस्कार स्वागत है आपका एक्यूरेट इन्फॉर्मर में, आपको बतादें कोरोना महामारी ने अपना जमकर प्रकोप दिखाया है व अभी भी दिखा रहा है।
इसी के चलते कई बच्चों को अनाथ भी होना पड़ा। अपने माता-पिता से दूर भी होना पड़ा। साथ ही माता पिता ने भी अपने बच्चों को आंखों के सामने तड़प-तड़प कर सांसे छोड़ते हुए देखा है।
आइये आपको बतातें है पिलानी (राजस्थान) की एक कहानी, जिसमे दो जुड़वा भाई व एक बहन ने अपने माता-पिता को कोरोना महामारी के इस काल में मात्र 10 दिन के अंतराल में खो दिया। मिडिल क्लास फैमिली के यह बच्चे अब अनाथ हो गये है। हालांकि परिवार भी बहुत सहायक है। लेकिन जो माता-पिता अपने बच्चों के लिए कर सकते है। वह कोई नहीं कर पाता तथा ना कोई कर पायेगा। माता पिता बिना जीवन एकदम व्यर्थ है।
इसी के चलते बच्चों ने बड़े ही मन से एक प्यारा-सा कैंपेन चलाया है। जिसमे अगर दुनिया साथ दे तो इन बच्चों की हर सम्भव मदद हो सकती है। आइये कैंपेन की जरूरी बातें बतातें है।
बच्चों ने चलाया कैंपेन:
आपको बतादें पिलानी राजस्थान के रहने वाले अर्चना शर्मा, हर्ष शर्मा, हिमांशु शर्मा ने अपने जीने लिए, रहने के लिए, आम लोगों की तरह जीवन व्यतीत करने के लिए एक कैंपेन चलाया है। जिसमे लोग अपने मन से जितना हो सके उतना दान दे सकते है ताकि बच्चों का भविष्य संवर जाए।
हम सब जानते है माता-पिता के बिना जीवन का कोई मूल्य नहीं होता तथा किसी भी प्रकार के कैंपेन से हम इन बच्चों के माता पिता को वापिस नहीं ला सकते। लेकिन जितना हो सके उतना डोनेट करके इन बच्चों को एक अच्छा और बढ़िया जीवन व्यतीत करने में मदद भी कर सकते है।
कैसे कर सकते है आप डोनेट:
कैंपेन में पूरी जानकारी व डिटेल्स लिखी है, जिससे आप अच्छे ढंग से समझ जायेंगे। इस कैंपेन के कैम्पेनर MR. विपिन शर्मा है तथा बेमिफिशएरी अर्चना शर्मा है। जो तीनो भाई बहनों में सबसे बड़ी व इकलौती बहन है।
अर्चना शर्मा, हर्ष शर्मा, हिमांशु शर्मा को जीवित रहने में मदद करें!
अपने प्यारे माता-पिता, श्री दिनेश शर्मा और श्रीमती सुनीता शर्मा के घर जन्मे, शर्मा भाई-बहन असहाय और अकेले रह गए जब उनके माता-पिता कोविड -19 का शिकार हो गए और मई 2021 में अपने स्वर्गीय निवास के लिए चले गए। वे तीनों बहुत उज्ज्वल हैं छात्र और जीवन में महान चीजें हासिल करना चाहते हैं। सभी भाई-बहनों में सबसे छोटा हिमांशु एक विकलांग बच्चा है और उसे उच्च लागत की आवश्यकता है।
इस लिंक पर क्लिक करें व अपनी हैसियत के अनुसार हिस्सा लें।🙏🏻
हमारी पूरी टीम कैंपेन के पक्ष में:
एक्यूरेट इन्फॉर्मर व टीम की इन बच्चों के साथ पूरी सिम्पथि है। साथ ही समाचार कंपनी होने के नाते इसे हम इसीलिए शेयर कर रहें हैं ताकि कोरोना महामारी में इन बच्चों की लोग दिल खोलकर मदद कर सकें व ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह लिंक पहुंचे। आपको बतादें इस कैंपेन में जितना हो सके उतना डोनेट करें ताकि इन बच्चों को एक अच्छा व बढ़िया भविष्य मिल सके। क्योंकि आपको पता है एकता में ही ताकत है।
धन्यवाद जुड़े रहिये जारी है अपडेट, एक्यूरेट इन्फॉर्मर!!