म्यांमार की ब्यूटी क्वीन ने सेना के खिलाफ हथियार उठाया, कहा- अब लड़ने का वक्त!!
नमस्कार स्वागत है आपका एक्यूरेट इनफॉर्मर में, म्यांमार की 32 साल की ब्यूटी क्वीन तार तेत तेत ने सेना के खिलाफ जंग में लड़ने का ऐलान कर दिया है। तार तेत तेत ने असॉल्ट राइफल के साथ अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं।
बगावत जारी:
आपको बतादें कि म्यांमार में सेना और जनता के बीच संघर्ष जारी है। दरअसल, म्यांमार में सरकार का तख्तापलट करने के बाद वहां सेना का जुल्म जारी है। वहां की सेना आंदोलनकारियों के दमन की हर कोशिश कर रही है। इसी बीच म्यांमार की 32 वर्षीय ब्यूटी क्वीन ने बगावत कर दी है।
इसी के साथ म्यांमार की 32 साल की ब्यूटी क्वीन तार तेत तेत ने सेना के खिलाफ जंग में लड़ने का ऐलान किया है। 2013 में पहले मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट में म्यांमार का प्रतिनिधित्व करने वालीं तार तेत तेत ने असॉल्ट राइफल के साथ अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं।
ब्यूटी क्वीन तार तेत तेत ने अपनी तस्वीरों के साथ लिखा कि हमें लड़ना होगा और निश्चित रूप से जीतना होगा। एक बार फिर से लड़ने का समय आ गया है। चाहे आप एक हथियार, कलम, की-बोर्ड रखें या लोकतंत्र समर्थक आंदोलन के लिए पैसे दान करें, हर किसी को सफल होने की कोशिश करते रहना है। मैं संघर्ष जारी रखूंगी और अपना जीवन भी बलिदान करने के लिए तैयार हूं।
आपको बतादें इंडिपेंडेंट डॉट यूके की एक रिपोर्ट मुताबिक, ये वही तार तेत हैं जिन्होंने ब्यूटी कंटेस्ट के दौरान भी सेना के कथित अत्याचारों पर भाषण के जरिए पूरी दुनिया का ध्यान अपने देश के खराब हालातों पर खींचा था। तार तेत तेत ने आठ साल पहले एक 60 प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए खिताब अपने नाम किया था।
आपको बतादें कि म्यांमार में गृहयुद्ध जैसे हालात हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक, सैन्य तख्तापलट के बाद अब तक करीब 800 लोग मारे जा चुके हैं। सुरक्षा बल लगातार अपनी ही जनता का कत्लेआम कर रहे हैं।
जुड़े रहिये अपडेट जारी है, एक्यूरेट इनफॉर्मर!!