उत्तराखंड डीजीपी: बड़ी खबर इस वक़्त की, देहरादून में 2000 से ज्यादा पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित

नमस्कार स्वागत है एक्यूरेट इनफॉर्मर में, आपको बतादें इस वक़्त की बड़ी खबर, देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 300 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में 235 और हरिद्वार जिले में 222 जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

इस समय राज्य में संक्रमित पुलिस कर्मियों की संख्या 2000 से अधिक हो गई है। कोविड संक्रमित कर्मियों में 1800 ऐसे मरीज हैं, जिन्हें वैक्सीन की डबल डोज मिल चुकी है, 200 पुलिसकर्मी जिन्हें अभी तक डबल डोज नहीं मिल पाई है।

देहरादून में कोरोना बम्ब फूटा:

आपको बतादें ANI की रिपोर्ट के अनुसार देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 300 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में 235 और हरिद्वार जिले में 222 जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। देहरादून के DGP ने अभी अभी इस बात की पुष्टि की है।

फोटो स्त्रोत: ANI

उत्तराखंड में कोरोना अपडेट:

आपको बतादें अभी उत्तराखंड में कोरोना के Total केस इस वक़्त 277585 व एक्टिव केस का आंकड़ा 79379 है तथा ठीक होने वालों की संख्या 188690 है तथा 4426 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

मास्क जरूर पहने, घर पर रहें सुरक्षित रहें, अपडेट जारी है, एक्यूरेट इनफॉर्मर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart