चरखी दादरी में सेक्स रैकेट में फंसा एक कैफे

चरखी दादरी में बंद कैफे में आपत्तिजनक हालत में पकडे गए युवा जोड़े, 2 युवतियों समेत 7 युवक गिरफ्तार

चरखी दादरी: आपको बतादें लॉकडाउन से राहत के बाद अब फिर से कैफे और होटलों में लोगों के पहुंचने का काम शुरु हो गया है वहीं गलत काम करने वालों की भी अब धरपकड़ तेज हो गई है। इसी कड़ी में आज चरखी दादरी पुलिस ने कैफे में छापा मारकर दो लड़कियों और सात लड़कों को काबू किया है।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा में दादरी शहर के झाडू चौक के पास स्थित एक कैफे में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां से दो युवतियों व पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। इस सेक्स रैकेट की पुलिस को पिछले कुछ दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी।

चरखी दादरी में बंद कैफे में आपत्तिजनक हालत में पकडे गए युवा जोड़े, 2 युवतियों समेत 7 युवक गिरफ्तार, फोटो: चरखी दादरी पुलिस, TWITTER

पुलिस ने इसी आधार पर कार्रवाई की। पकड़े गए लोगों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई दोनों लड़कियां झज्जर जिले की रहने वाली है जबकि लड़के रोहतक और दादरी के रहने वाले हैं।

फोटो: चरखी दादरी पुलिस, TWITTER

इस संबंध में पुलिस द्वारा युवक युवतियों पर देह व्यापार का मामला दर्ज कर करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया था। सौदा तय होते ही पुलिस की टीम ने रेड मार दी।

कैफे में जब पुलिस पहुंची तो कमरों से दो लड़कियां और सात लड़के आपत्तिनजक हालत में मिले। इस संबंध में पुलिस द्वारा देह व्यापार का मामला दर्ज कर करते हुए जांच शुरू कर दी है।

ट्विटर पर जानकारी दी:

जुड़े रहिये जारी है अपडेट, एक्यूरेट इनफॉर्मर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart