जेईई-एडवांस्ड परिणाम 2021 : दिल्ली के मृदुल अग्रवाल, काव्या चोपड़ा शीर्ष स्थान पर

जेईई-एडवांस्ड परिणाम 2021 : दिल्ली के मृदुल अग्रवाल, काव्या चोपड़ा शीर्ष स्थान पर

Jee Advanced result 2021: आपको बता दें शिक्षा से जुड़ी जानकारी में आज JEE ADVANCE का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमे दिल्ली मंडल के मृदुल अग्रवाल ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में अब तक सर्वाधिक अंक हासिल करते हुए इस साल जेईई-एडवांस्ड में शीर्ष स्थान हासिल किया है। परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए।

360 में से मिले 348 अंक:

रिपोर्ट्स के मुताबिक अग्रवाल (17) को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)- एडवांस्ड में 360 में से 348 अंक मिले। वह आईआईटी बंबई से कम्प्यूटर विज्ञान में बीटेक करना चाहते हैं।

इसी के साथ राजस्थान के रहने वाले अग्रवाल ने जेईई-मुख्य परीक्षा में भी 100 प्रतिशत अंक हासिल किए थे और 17 अन्य उम्मीदवारों के साथ पहले स्थान पर रहे थे।

जेईई-एडवांस्ड परिणाम 2021 : दिल्ली के मृदुल अग्रवाल, काव्या चोपड़ा शीर्ष स्थान पर
जेईई-एडवांस्ड परिणाम 2021 : दिल्ली के मृदुल अग्रवाल, काव्या चोपड़ा शीर्ष स्थान पर, फोटो: फ़ाइल फोटो

वहीं दूसरी तरफ काव्या चोपड़ा ने 360 में से 248 अंक लिए:

इसी के साथ दिल्ली मंडल की ही काव्या चोपड़ा ने लड़कियों में जेईई-एडवांस्ड में शीर्ष स्थान हासिल किया है। वह जेईई-मुख्य परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने वाली पहली महिला बनी थीं। उन्हें 360 में से 286 अंक मिले हैं और उनका कुल रैंक 98 है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस साल जेईई-एडवांस्ड में 41,862 उम्मीदवारों को सफलता मिली है जिनमें से 6,452 लड़कियां हैं।

IIT खड़गपुर ने करवाई थी परीक्षा:

आपको बता दें इस साल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर ने परीक्षा करायी थी। यह प्रतिष्ठित आईआईटी में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा है।

इसी के साथ-साथ देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली जेईई-मेन्स परीक्षा को जेईई-एडवांस्ड के लिए योग्यता परीक्षा माना जाता है। जेईई-एडवांस्ड के पेपर एक और दो, दोनों में कुल 1,41,699 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘परीक्षा के लिए 97 विदेशी उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था लेकिन उनमें से केवल 42 ने परीक्षा दी और सात उम्मीदवारों को सफलता मिली।’’

छात्रों की सुविधा का ध्यान रखा गया:

आपको बता दें छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और अंकों में सुधार करने का मौका देने के लिए इस साल जेईई-मेन परीक्षा चार बार करायी गयी। पहले चरण की परीक्षा फरवरी में हुई और दूसरी मार्च में।

इसी के साथ-साथ अगले चरणों की परीक्षा अप्रैल और मई में करायी जानी थी लेकिन कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गयी। तीसरे चरण की परीक्षा 20 से 25 जुलाई जबकि चौथे चरण की परीक्षा 26 अगस्त से दो सितंबर तक करायी गई।

जुड़े रहिये लगातार जारी है अपडेट शिक्षा, एक्यूरेट इनफॉर्मर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart