दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शूटआउट, गैंगस्टर गोगी समेत 3 की मौत
क्राइम रिपोर्ट, नई दिल्ली: आपको बता दें ब्रेकिंग न्यूज़ इस वक़्त की राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) में शूटआउट हुआ है। यहां गैंगस्टर जितेंद्र गोगी (Gangster Jitender Gogi) को शुक्रवार दोपहर पेशी के लिए लाया जा रहा था तभी हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
हमले में गोगी की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलावरों को भी मार गिराया।
जितेंद्र जोगी समेत 3 की मौत:
इसी के साथ आपको बता दें शूटआउट में 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इनमें से एक जितेंद्र गोगी है, जबकि दो हमलावर हैं जो जितेंद्र पर हमला करने आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि हमलावर वकील की ड्रेस में आए थे।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक स्पेशल सेल की टीम कोर्ट में पेश करने के लिए जितेंद्र को लेकर गई थी। पुलिस का कहना है कि कोर्ट रूम में विरोधी गैंग ने जितेंद्र को गोली मारी। स्पेशल सेल के जवानों ने जवाबी फायरिंग की और 2 हमलावर मौके पर ढेर कर दिए।
स्पेशल सेल की टीम सादी वर्दी में थी:
स्पेशल सेल की टीम सादी वर्दी में गेट पर खाड़ी थी, जैसे ही इन दोनों शूटर ने जितेंद्र को गोली मारी स्पेशल सेल के जवानों ने दोनों को एनकाउंटर में मार गिराया।
दिल्ली पुलिस की जवाबी कार्यवाही:
इसी के साथ वकीलों से बात करते समय पता चला कि वकील की ड्रेस में आये गुंडों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी इसी के साथ तुरंत जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने 25-30 गोलियां भी चलाई जिसमे उन हमलावरों की मौत हो गयी। इसी के साथ इंटर्नशिप कर रही एक महिला वकील को भी पैर में गोली लगने की खबर सामने आई है।
जुड़े रहिये पल-पल की अपडेट, एक्यूरेट इनफॉर्मर।