TGT Exam 2021 in Raebareli: कान में ब्लूटूथ और मास्क में इलेक्ट्रानिक डिवाइस लगा नकल करती युवती को पकड़ा, सॉल्वर गैंग से कनेक्शन

TGTExam2021: इलेक्ट्रानिक डिवाइस लगा नकल करती युवती को पकड़ा

क्राइम व एजुकेशन, आपको बतादें टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक संवर्ग) की परीक्षा के दौरान रविवार को जीजीआइसी में एक युवती को इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ नकल करते पकड़ा गया। उसके कान में ब्लूटूथ और मास्क में इलेक्ट्रानिक डिवाइस लगा हुआ था। अभ्यर्थी संग परिसर में घूम रहे उसके जीजा को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सॉल्वर गैंग को पकड़ने की जिम्मेदार एसओजी को सौंपी गई है। 

दो पालियों में आयोजित परीक्षाएं:

TGT Exam 2021 in Raebareli: कान में ब्लूटूथ और मास्क में इलेक्ट्रानिक डिवाइस लगा नकल करती युवती को पकड़ा, सॉल्वर गैंग से कनेक्शन
TGT Exam 2021 in Raebareli: कान में ब्लूटूथ और मास्क में इलेक्ट्रानिक डिवाइस लगा नकल करती युवती को पकड़ा, सॉल्वर गैंग से कनेक्शन, फोटो: जागरण

रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज द्वारा टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक संवर्ग) परीक्षा रविवार को दो पालियों में आयोजित किया गया।

दूसरी पाली में परीक्षा केंद्र बने जीजीआइसी के कक्ष संख्या तीन में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला अभ्यर्थी को शिक्षकों ने इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ पकड़ा।

महिला मास्क में लगे डिवाइस से वह किसी से बात कर रही थी, तभी दबोच लिया गया और कमरे से बाहर ले जाकर बैठा दिया। जांच के दौरान कान में छोटा ब्लूटूथ भी लगा मिला।

पूछताछ भी हुई:

जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, सूचना पर केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी भी पहुंच गए। पूछताछ के बाद अभ्यर्थी को पुलिस के सिपुर्द कर दिया। प्रभारी कोतवाल अरुण कुमार अवस्थी का कहना है कि युवती से पूछताछ की जा रही है।

उत्तर प्रदेश: नई नवेली दुल्हन की बहन को छेड़ा, खूब लाठी डंडे चले और फिर जो हुआ वह देखने लायक था

इलेक्ट्रानिक डिवाइस मिलने से सॉल्वर गैंग से तार जुड़े होने की आशंका है। जीजीआइसी प्रधानाचार्य डॉ. स्मिता मिश्रा की तहरीर पर सीमा यादव निवासी कंदरावां थाना ऊंचाहार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उधर, पर्यवेक्षक डॉ. रजनीश प्रकाश तिवारी ने बताया कि अभ्यर्थी के विरूद्ध नियमानुसार माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज को अनुचित साधन के संबंध में सूचित किया जा रहा है। 

मास्क में जली लाइट, तभी खुली पोल:

मास्क में लाइट जलते ही खुल गई पोलः बता दें युवती की हरकतें देख कक्ष निरीक्षक को पहले ही संदेह हो गया था। परीक्षा समाप्त होने के 10 मिनट पहले मास्क में एक लाइट जलती दिखाई दी। यहीं से उसकी पोल खुल गई। कक्ष से बाहर निकाल कर जांच की गई तो कान में ब्लूटूथ फंसा मिला। इसके साथ ही बैटरी, सिम और सर्किट भी पाया गया। 

ओमकार राणा का बयान:

परीक्षा समाप्त होने के 10 मिनट पहले कक्ष निरीक्षक ने युवती को पकड़ा है। आरोपित सीमा यादव ऊंचाहार क्षेत्र के कंदरावां की रहने वाली है। तहरीर कोतवाली में दे दी गई है। -ओमकार राणा, जिला विद्यालय निरीक्षक

जुड़े रहिये, जारी है अपडेट क्राइम व एजुकेशन, एक्यूरेट इनफॉर्मर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart