अशोका हॉटल पहुंचे ओलिंपिक के धुरंदर, आज ओलिंपिक खिलाड़ियों का अशोका होटल में होगा सम्मान

अशोका हॉटल पहुंचे ओलिंपिक के धुरंदर, होटल में होगा सम्मान

एक्यूरेट इनफॉर्मर, नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भारत का नाम ऊंचा करके लौटे सभी पदकवीरों और अन्य खिलाड़ियों का सम्मान दिल्ली के अशोका होटल में हो रहा है। आपको बता दें कि भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचते हुए गोल्ड मैडल जीता था। नीरज चोपड़ा ने भारत को 13 साल बाद ओलंपिक में गोल्ड मेडल जिताया।

कुछ ही देर में पदकवीरों का सम्मान:

अशोका हॉटल पहुंचे ओलिंपिक के धुरंदर, आज ओलिंपिक खिलाड़ियों का अशोका होटल में होगा सम्मान
अशोका हॉटल पहुंचे ओलिंपिक के धुरंदर, आज ओलिंपिक खिलाड़ियों का अशोका होटल में होगा सम्मान, फोटो: ANI

जानकारी के मुताबिक टोक्यो ओलंपिक में भारत का नाम करके लौटे सभी पदकवीरों और अन्य खिलाड़ियों का कुछ ही देर में दिल्ली के अशोका होटल में सम्मान किया जाएगा। समारोह में बड़े-बड़े नेता मौजूद हैं। अशोका होटल में सभी पदकवीरों और अन्य खिलाड़ियों का स्वागत खेल मंत्रालय, स्पोर्ट्स अथॉरिटी द्वारा किया जा रहा है।

ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बजरंग का जोरदार स्वागत:

Video: ANI

PM करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खिलाड़ियों से बात:

आपको बतादें पीएम नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खिलाड़ियों से रूबरू हो सकते हैं। इसमें केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी और भारत सरकार के अफसर भी मौजूद रहेंगे।

स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचा रवि दहिया का परिवार:

रवि कुमार दहिया, टोक्यो ओलंपिक खेलों में कुश्ती में सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि दहिया का स्वागत करने उनका पूरा परिवार एयरपोर्ट पहुंच गया है। रवि के पिता ने एएनआई से कहा कि हमारे गांव के लोग काफी खुश हैं और ऐसे पल बहुत कभी-कभी आते हैं।

अचानक बदल गया सम्मान समारोह का वेन्यू:

होटल अशोका में इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा
आपको बता दें कि इससे पहले सम्मान समारोह का कार्यक्रम मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में किया जाना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से अब वेन्यू बदलकर होटल अशोका कर दिया गया है। यह कार्यक्रम शाम 6.30 बजे शुरू होगा।

हरियाणा के खेल मंत्री पहुंचे अशोका होटल:

अशोका होटल में सभी पदकवीरों और अन्य खिलाड़ियों का स्वागत खेल मंत्रालय, स्पोर्ट्स अथॉरिटी द्वारा किया जा रहा है. वहीं, हरियाणा के खेल मंत्री और पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह भी अशोका होटल पहुंचे हैं.

Olympic stalwarts reached Ashoka Hotel, today Olympic players will be honored at Ashoka Hotel
Olympic stalwarts reached Ashoka Hotel, today Olympic players will be honored at Ashoka Hotel, फोटो: ANI

घर पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है- नीरज चोपड़ा:

आपको बतादें टोक्यो ओलंपिक से गोल्ड मेडल जीत कर भारत लौटे नीरज चोपड़ा ने कहा कि घर वापसी पर वो बहुत ही ज्यादा अच्छा महसूस कर रहे हैं। बता दें कि भारत को 13 साल बाद ओलंपिक गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज के स्वागत के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका पूरा परिवार और गांव वाले आए हैं।

आज देश का नाम रोशन कर ओलंपिक के पदक विजेता भारत वापस लौट आए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर इन ओलंपिक धुरंधरों का जोरदार स्वागत हुआ। भारत को इस ओलंपिक में कुल 7 पदक मिले। यह भारत का लंदन ओलंपिक 2012 से भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा। भारत को कुल 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल मिले।

जुड़े रहिये, खेल व स्पोर्ट्स, एक्यूरेट इनफॉर्मर जारी है लगातार अपडेट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart