आ रही है Hyundai N-Line, सितंबर में होगी लांच

आ रही है Hyundai N-Line, सितंबर में होगी लांच

नई दिल्ली, टेक न्यूज़, AI.: Hyundai N-Line Launch Update: आपको बतादें दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने घोषणा की है, कि वह 2021 में अपना N-Line पहला प्रोडक्ट लॉन्च करेगी।

लेकिन कंपनी ने इस कार का एक टीजर भी जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के इस लाइनअप की पहली कार i20 N-Line होगी। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि इसे कई बार भारत में टेस्टिंग पर देखा जा चुका है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी लॉन्च को लेकर मार्केट में अभी तक संशय बना हुआ है, लेकिन कंपनी की तरफ से जागरण से बातचीत के दौरान बताया गया कि पहले मॉडल को सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। यानी कंपनी फेस्टिवल सीजन से पहले इसे भारत में ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराएगी।

आ रही है Hyundai N-Line, सितंबर में होगी लांच
आ रही है Hyundai N-Line, सितंबर में होगी लांच, फोटो: ऑटोकार इंडिया

डिजाइन को लेकर राय:

बता दें Hyundai N-Line मॉडल में मोटरस्पोर्ट्स से प्रेरित बाहरी डिजाइन दिया गया है। वहीं इन मॉडल्स का कैबिन बेहद ही स्टाइलिश दिखाई देगा। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सेल होने वाले i20 N-Line मॉडल की बात करें तो यह ज्यादा स्पोर्टियर दिखता है, और इसमें आगे और पीछे के बंपर गहरे होते हैं। यह रेगुलर i20 की तुलना में i20 के लुक को ज्यादा आक्रामक बनाता है।

दूसरी ओर वहीं फ्रंट ग्रिल को एन-लाइन बैजिंग के साथ एक ऑल-ब्लैक थीम मिलती है, और इसमें साइड स्कर्ट्स भी हैं। रियर में इंटीग्रेटेड डिफ्यूज़र और ट्विन एग्जॉस्ट पाइप हैं। हालांकि भारतीय स्पेक के इंटीरियर में कुछ स्पोर्टी टच मिलने की उम्मीद भी जताई जा रही है।

इंजन और पॉवर:

आपको बतादें N-Line वाहन अधिक शक्तिशाली इंजन के साथ आएंगे जो Hyundai अब पेश करती है। माना जा रहा है ​कि i20 N-Line तीन-सिलेंडर, 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी। यह इंजन 120 PS की पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

हालांकि अभी यह भी ज्ञात नहीं है कि एन-लाइन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।

कीमत होगी रेगुलर i20 से अ​धिक:

वर्तमान में भारतीय वाहन बाजार में “स्पोर्टी” वाहन चुनिंदा मात्रा में मौजूद हैं, हुंडई स्पोर्टी अपील को चाहने वाले लोगो को ही टारगेट करने के लिए N-Line गाड़ियां भारत में लॉन्च कर रही है।

लेकिन कीमत को लेकर फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है, कि एन-लाइन वाहनों की कीमत i20 के नियमित वेरिएंट की तुलना में थोड़ी अधिक होगी।

जुड़े रहिये टेक एंड ऑटो, एक्यूरेट इनफॉर्मर लगातार अपडेट जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart