अंडर 19 कप्तान उन्मुक्त चंद ने क्रिकेट से लिया सन्यास
आपको बतादें अपनी कप्तानी में भारत को 2012 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले दिल्ली के बल्लेबाज उन्मुक्त चंद ने भारत में क्रिकेट से संन्यास लेकर अब अमेरिका के लिए खेलने का फैसला किया है। उन्मुक्त ने संन्यास का ऐलान कर दिया है और अब वह अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलने को तैयार हैं।
आपको बतादें वह अब उन्मुक्त डोमेस्टिक क्रिकेट में दिल्ली और उत्तराखंड टीमों के लिए भी खेल चुके हैं।
ट्विटर पर लिखकर घोषणा की:
आपको बतादें उन्मुक्त चंद ने ट्वीट कर अपने संन्यास की घोषणा की है। हालांकि उन्होंने फिलहाल यह नहीं लिखा है कि वे अमेरिका की तरफ से खेलेंगे।
उन्मुक्त चंद अपने टिवटर एकाउंट पर लिखा, ‘ क्रिकेट एक यूनिवर्सल खेल है और हो सकता है कि मतलब बदल जाएं लेकिन मकसद हमेशा एक ही रहता है और वह है- टॉप लेवल पर खेलना।
इसके साथ ही मेरे सभी समर्थकों और चाहने वालों का शुक्रिया जिन्होंने हमेशा मुझे दिल में जगह दी। आप जैसे हैं उससे लोग प्यार करें इससे बेहतर कोई भावना नहीं होती। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मेरे पास ऐसे लोग हैं। सबका शुक्रिया। अगले अध्याय की तरफ बढ़ते हैं।’
जुड़े रहिये स्पोर्ट्स व गेम्स एक्यूरेट इनफॉर्मर।