Gujarat News CM LIVE Updates: गुजरात के नए सीएम का ऐलान आज, 3 बजे बैठक

Gujarat News CM LIVE Updates: गुजरात के नए सीएम का ऐलान आज, 3 बजे बैठक

Gujarat News CM, एक्यूरेट इनफॉर्मर: गुजरात में विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री का चुनाव रविवार को होगा। पार्टी विधायक दल की बैठक गांधीनगर में होगी। आलाकामान ने नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद जोशी को ऑब्जर्वर बनाकर भेजा है।

आपको बता दें ये दोनों नेता अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। विधायक दल की बैठक 3 बजे होगी। सूत्रों के अनुसार, नए मुख्यमंत्री के लिए गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल, राज्य के कृषि मंत्री आरसी फल्दू, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और मनसुख मंडाविया के नामों पर विचार चल रहा है।

इसी के साथ दीव-दमन के प्रशासक एवं गुजरात के पूर्व गृह राज्यमंत्री प्रफुल्ल पटेल को भी रविवार को गांधीनगर बुलाया गया है। उनको भी मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में देखा जा रहा है। सौराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में भाजपा उपाध्यक्ष गोरधन झडफिया के नाम की भी खूब चर्चा है।

Gujarat News CM LIVE Updates: गुजरात के नए सीएम का ऐलान आज, 3 बजे बैठक
Gujarat News CM LIVE Updates: गुजरात के नए सीएम का ऐलान आज, 3 बजे बैठक, फोटो: ANI

3 माह में यह तीसरा सीएम बदला:

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन महीनों के भीतर भाजपा कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के स्थान पर बासवराज बोम्मई और उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत की जगह पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंप चुकी है। तीरथ सिंह रावत ने दो जुलाई, जबकि येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को त्यागपत्र दिया था।

Gujarat News CM LIVE Updates: विजय रुपाणी ने अचानक दे दिया था इस्तीफा:

आपको बता दें इससे पहले शनिवार को देश उस समय चौंक गया जब विजय रूपाणी ने राज्यपाल को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया था। विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद गुजरात भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने गांधीनगर में पार्टी कार्यालय में बैठक की। विधायकों को शनिवार रात तक राज्य की राजधानी पहुंचने को कहा गया।

इसी के साथ रुपाणी के इस्तीफे की घोषणा के तुरंत बाद भाजपा के महासचिव (संगठन) बी एल संतोष और गुजरात राज्य इकाई के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने कहा कि रविवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में रूपाणी के उत्तराधिकारी के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।

जुड़े रहिये, जारी है अपडेट, राजनीति, एक्यूरेट इनफॉर्मर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart