टूट गयी SidNaaz की जोड़ी, प्यारे कपल ने जीते थे लाखों दिल
बॉलीवुड, नई दिल्ली: आपको बता दें ‘बिग बॉस 13’ के विनर और टीवी की मोस्ट पॉपुलर सेलेब्रिटी सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के अचानक निधन की खबर से पूरा देश सदमे में है।
40 साल की उम्र में निधन हो गया है। टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हुआ है। इस निधन के बाद सबसे पहले लोगों के जहन में किसी का ख्याल आ रहा है तो सिद्धार्थ की रूमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का। ‘बिग बॉस 13’ के बाद से ये जोड़ी सबसे ज्यादा पसंद किए जाने कपल्स में शुमार थी। पर लेकिन अब सिद्धार्थ ने यूं शहनाज को अकेला छोड़ दिया है।
ब्रेकिंग न्यूज़: नहीं रहे बिग बॉस सीज़न 13 के विनर, कूपर हस्पताल ने की पुष्टि
ऐसे हुई थी शहनाज और सिद्धार्थ की मुलाकात:
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मुलकात ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) के घर में हुई थी। जिसके वीडियोज आज भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। दोनों ने कई बार एक दूसरे के संग प्यार का इजहार किया। लेकिन अपने रिश्ते की खबर पर अधिकारिक मुहर लगाने से बचते रहे।
बहुत से लोग व फैंस लगा रहे थे शादी के अनुमान:
आपको बता दें लोगों को बेसब्री से सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की शादी के अनाउंमेंट का इंतजार था। जिसके चलते कई बार उनके फैंस शहनाज के गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर वाली तस्वीरें बनाकर पोस्ट कर देते थे। इन फेक तस्वीरों पर सवाल पूछे जाने पर अक्सर सिद्धार्थ स्माइल करते हुए बात काट देते थे।
फिल्म में हुई थी एंट्री:
सिद्धार्थ, करण जोहर के प्रोडक्शन की फिल्म ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ में भी सेकेंड लीड थे। सिद्धार्थ बीते दिनों बिग बॉस OTT में भी नजर आए।
जुड़े रहिये जारी है अपडेट, एक्यूरेट इनफॉर्मर, बॉलीवुड।