सिनेमाघरों में चेहरे तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आएंगी ये फ़िल्में और वेब सीरीज़, आपका वीकेंड होगा मज़ेदार, पढ़ें अभी

आने वाली है थ्रिलर व मजेदार फिल्में व वेब सीरीज, जानें अभी

नई दिल्ली, एक्यूरेट इनफॉर्मर: आपको बता दें सिनेमाघरों में बॉलीवुड फ़िल्मों की रिलीज़ का सिलसिला 19 अगस्त को आयी अक्षय कुमार की फ़िल्म बेलबॉटम से शुरू हो चुका है। अब 27 अगस्त को अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फ़िल्म चेहरे सिनेमाघरों में आएगी।

इसके साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी इस हफ़्ते कई अहम वेब सीरीज़ और फ़िल्में आ रही हैं, जिनमें हॉलीवुड फ़िल्में भी शामिल हैं। चलिए, आपको विस्तार से बताते हैं, कहां क्या रिलीज़ हो रहा है, ताकि आप अपने वीकेंड की प्लानिंग कर सकें। 

सिनेमाघरों में चेहरे तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आएंगी ये फ़िल्में और वेब सीरीज़, आपका वीकेंड होगा मज़ेदार, पढ़ें अभी
सिनेमाघरों में चेहरे तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आएंगी ये फ़िल्में और वेब सीरीज़, आपका वीकेंड होगा मज़ेदार

सबका साईं:

MX PLAYER (एमएक्स प्लेयर) पर 26 अगस्त को बायोपिक वेब सीरीज़ सबका साईं रिलीज़ हो रही है। यह सीरीज़ शिरडी वाले साईं बाबा के जीवन की कुछ प्रमुख घटनाओं को पेश करेगी। सीरीज़ का निर्देशन अजीत भैरवकर ने किया है और राज अर्जुन साईं बाबा के रोल में नज़र आएंगे।

कहानी में इस सीरीज़ में साईं बाबा के जन्म से लेकर समसामयिक ऐतिहासिक घटनाओं में उनकी भूमिका पर रोशनी डाली जाएगी। सीरीज़ का ट्रेलर काफ़ी पसंद किया गया।

STAND UP कॉमेडियन शो:

इसी के साथ 26 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्टेंडअप कॉमेडियन शो आ रहा है, जिसमें चार स्टेंडअप कॉमेडियंस को एक साथ एक मंच पर लाया जा रहा है। इस शो के जरिए आप ऑनलाइन बैठकर स्टेंडअप कॉमेडी देख सकते हैं।

इसके लिए अमेजन प्राइम श्रीजा चतुर्वेदी, शंकर चुगानी, राम्या रामाप्रिया, आदर मलिक को एकसाथ लेकर आ रहा है। सीरीज में चार कॉमेडियंस 15-15 मिनट के लिए स्क्रीन पर आएंगे और दर्शकों को हंसाएंगे। 

इंजीनियरिंग गर्ल्स का दूसरा सीज़न:

बता दें 27 अगस्त को ज़ी5 पर इंजीनियरिंग गर्ल्स का दूसरा सीज़न रिलीज़ हो रहा है, जो टीवीएफ का प्रोडक्शन है। पहला सीज़न जून 2018 में हुआ था और सफल रहा था। 

नेटफ्लिक्स पर SAS:

इसके बाद 27 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर SAS- राइज़ ऑफ़ द ब्लैक स्वान रिलीज़ हो रही है। यह एक हाइस्ट फ़िल्म है, जिसमें क्रिमिनल्स की एक छोटी सी फौज एक हैरतअंगेज़ डकैती को अंजाम देते हुए नज़र आएगी।

इसी के साथ 27 को ही नेटफ्लिक्स पर Hes All That रिलीज़ होगी। यह किशोरों के लिए रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म है। यह 1999 की फ़िल्म Shes All That का रीमेक है, जिसमें नायिका की जगह नायक ने ले ली है।

VOOT पर चल रहा है BIG BOSS:

इसके अलावा वूट सिलेक्ट पर इन दिनों बिग बॉस ओटीटी चल ही रहा है, जिसका आप 24 घंटों लुत्फ़ उठा सकते हैं। इस शो को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। 

जुड़े रहिये जारी है मनोरंजन अपडेट, एक्यूरेट इनफॉर्मर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart