लखनऊः ‘थप्पड़ गर्ल’ प्रियदर्शनी कैब ड्राइवर को बनाना चाहती थीं भाई, मिला ये जवाब
थप्पड़ गर्ल केस, एक्यूरेट इनफॉर्मर: आपको बता दें प्रियदर्शनी ने कैब ड्राइवर को जिनके साथ उनका झगड़ा हुआ था, भाई बनाने का न्योता भेजा। उन्होंने कहा कि वो भाई की तरह सआदत अली की रक्षा करेंगी।
इसके लिए उन्होंने कैब ड्राइवर को न्यौता भी भेजा था। उन्होंने कहा कि अगर फिर रोड पर कोई ऐसा करता है तो वो कुछ नहीं कहेंगी। उसकी आरती उतारेंगी, लेकिन उसका ड्राइविंग लाइसेंस रख लेंगी।
थप्पड़ गर्ल प्रियदर्शनी नारायण अब कैब ड्राइवर के साथ भाई-बहन का रिश्ता कायम करना चाहती हैं। रक्षाबंधन के मौके पर प्रियदर्शनी ने कैब चालक सआदत अली से अपना विवाद खत्म करने के लिए उसे राखी बांधने की पहल की।
सआदत अली की रक्षा करेंगी प्रियदर्शनी:
इस पर उन्होंने कहा कि वो भाई की तरह सआदत अली की रक्षा करेंगी। इसके लिए उन्होंने कैब ड्राइवर को न्यौता भी भेजा था। उन्होंने कहा कि अगर फिर रोड पर कोई ऐसा करता है तो वो कुछ नहीं कहेंगी। उसकी आरती उतारेंगी, लेकिन उसका ड्राइविंग लाइसेंस रख लेंगी।
हालांकि कैब ड्राइवर सहादत अली ने थप्पड़ गर्ल के भाई के आमंत्रण को ठुकरा दिया था। कैब ड्राइवर ने कहा कि जिस तरीके से उन्होंने आरती उतारी है, ऐसे में वो किसी की बहन नहीं हो सकती हैं। मैं उनको अपनी बहन नहीं बनाऊंगा। मैं अपना केस लड़ लूंगा, लेकिन पुलिस से मदद नहीं मिल रही है।
यह भी पढ़ें: क्या है थप्पड़ गर्ल की पूरी कहानी व समझौते को तैयार थप्पड़ गर्ल!!
पुलिस कमिश्नर ने दिया बयान:
वहीं, लखनऊ की थप्पड़ गर्ल पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि उन्हें कानून हाथ मे नहीं लेना चाहिए। पुलिस ने उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिये कुछ भी वायरल हुआ उस पर तत्काल कार्रवाई की और उसकी सजा अब कोर्ट सुनाएगा।
जुड़े रहिये, जारी है हिंदी न्यूज़ अपडेट, एक्यूरेट इनफॉर्मर।