अवैध मोबाइल टावर व वाईफाई लगाने वालो पर सख्त कार्यवाही के आदेश

चरखी दादरी: आपको बतादें उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने जिला में बिना अनुमति के अवैध तरीके से लगाए गए मोबाईल टावर सहित बिजली के खंबों पर केबल ऑपरेटर व इंटरनेट प्रोवाईडर द्वारा लगाई गई तारों और डाली गई अंडरग्राऊंड तारों की लाईनों को लेकर कार्यवाही कर रिकवरी करने के निर्देश दिए हैं।

तुरंत सर्वे कर रिपोर्ट के आदेश:

उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने विभाग को तुंरत सर्वे कर रिपोर्ट देने को कहा है। दादरी शहर सहित पूरे जिला में बहुत सी कंपनियों द्वारा मोबाईल टावर लगाए हुए हैं। नियमों के अनुसार टावर लगाने के लिए संबंधित विभागों से अनुमति लेने जरूरी है।

फोटो: जस्ट डायल, सांकेतिक

उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने विभाग को तुंरत सर्वे कर रिपोर्ट देने को कहा है। दादरी शहर सहित पूरे जिला में बहुत सी कंपनियों द्वारा मोबाईल टावर लगाए हुए हैं। नियमों के अनुसार टावर लगाने के लिए संबंधित विभागों से अनुमति लेने जरूरी है।

तुरंत होगी जांच:

देखने में आया है कि बिना अनुमति के ही टावर लगा दिए जाते हैं। नगर परिषद और ग्रामीण विकास विभाग तुरंत दादरी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए मोबाईल टावरों का की जांच करें और सुनिश्चित करें कि सभी के पास संबंधित विभाग से अनुमति होनी चाहिए।

उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने कहा कि दादरी शहर सहित पूरे जिला में बिजली विभाग और नगर परिषद की स्ट्रीट लाईटों के खंबों पर केबल ऑपरेटरों व इंटरनेट उपलब्ध करवाने वालों ने बिना किसी अनुमति के तारों डाल रखी हैं।

शुल्क नही तो कनेक्शन रद्द:

सरकार के नियमों के अनुसार इन खंबों पर तारें डालने के लिए निर्धारित शुल्क भरना होता है और संबंधित विभाग से तीन साल तक की लीज लेनी होती है। संबंधित विभाग ऐसे सभी मामलों में रजिस्टर के मामध्म से लेखा-जोखा रखता है। यदि किसी ने लीज नहीं ली व शुल्क नहीं तो भरा कनेक्शन भी रद्द किया जा सकता है।

ऐसे ही लेंडलाईन फोन व मेबाईल कंपनियों और इंटरनेट देने वालों ने बिना अनुमति के अवैध रूप से अंडरग्राऊंड तारे बिछा रखी हैं। ऐसे कार्यों के लिए भी संबंधित विभागों से अनुमित लेनी जरूरी होती है। उन्होंने कहा कि तीनों मामलों में तुरंत सर्वे करवाकर संबंधित कंपनी से रिकवरी की जाए।

चरखी दादरी की अन्य जानकारियों के लिए क्लिक करें

जुड़े रहिये, जारी है अपडेट, एक्यूरेट इनफॉर्मर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart