विराट कोहली से ज्यादा है इन दो क्रिकेटरों की सैलरी! रकम सुनकर हो जाएंगे Shocked!
स्पोर्ट्स एंड गेम्स, नई दिल्ली, AI.: आपको बतादें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में से एक हैं। विराट एक साल में जितना पैसा कमा लेते हैं उतना तो आम आदमी सोच भी नहीं सकता। बीसीसीआई भी विराट को हर साल मोटी सैलरी देता है।लेकिन हम आपको बता दें कि कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनकी सैलरी विराट कोहली से भी ज्यादा है।
इन खिलाड़ियों ने विराट को भी छोड़ा पीछे:
जानकारी के मुताबिक कप्तान कोहली (Virat Kohli) का नाम बीसीसीआई के ग्रेड-ए +कॉन्ट्रैक्ट में आता है। जिसके मुताबिक विराट को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलेंगे। कोहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन क्रिकेट में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ियों में विराट इंग्लैंड के कप्तान जो रूट से पीछे हैं। इसके अलावा विराट इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से भी पीछे हैं।
रोहित-बुमराह को भी विराट जितनी सैलरी मिलती है:
विराट (Virat Kohli) के अलावा रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह भी बीसीसीआई के ए+ ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट में आते है और उन्हें भी सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा ग्रेड-ए में आने वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई 5 करोड़ रुपये सालाना देता है, जबकि ग्रेड-बी में 3 करोड़ सैलरी मिलती है।
करोड़ों में है रूट-आर्चर की सैलरी:
ज़ी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट (Virat Kohli) इंटरनेशनल क्रिकेट में सैलरी पाने वालों में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट और जोफ्रा आर्चर से पीछे हैं।
ईसीबी के साल 2020/21 टेस्ट कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से रूट और आर्चर को विराट से अधिक सैलरी मिलती है. क्रिकेटर डॉन कॉम डॉट एयू के अनुसार, ईसीबी टेस्ट कॉन्ट्रैक्ट के तहत ग्रेड-ए वाले खिलाड़ियों को तकरीबन 7.22 करोड़ रुपये सैलरी दी जाती है।इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और कप्तान रूट टेस्ट के ग्रेड-ए कॉन्ट्रैक्ट में आते हैं।
जुड़े रहिये, जारी है अपडेट, खेल व स्पोर्ट्स, एक्यूरेट इनफॉर्मर।