ऑनलाइन क्लास में लड़के ने की गंदी हरकत

ऑनलाइन क्लास में खोल दी पैंट, पुलिस ने पकड़ा तो लड़के ने दिया ये जवाब

आपको बतादें कोडिंग की ऑनलाइन क्लास के दौरान एक अज्ञात लड़का अपने पैंट की जिप खोलकर कैमरे के सामने अश्लील हरकत करने लगा। इसकी शिकायत साकीनाका पुलिस को मिली। शिकायत मिलते ही साकीनाका पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

  • ऑनलाइन क्लास में लड़के ने की गंदी हरकत
  • जांच में पता चला 14 साल का बच्चा है आरोपी
  • कोर्ट में पेश होने के बाद मां-बाप को सौंपा आरोपी

साकीनाका पुलिस को मिली थी शिकायत:

कोविड के बाद से ऑनलाइन क्लासेज का चलन अत्यधिक बढ़ गया है, इस दौरान कई बार कुछ असहज करने वाली घटनाएं भी सामने आ जाती हैं, ऐसे ही एक ऑनलाइन क्लास के वक्त एक लड़का कैमरे के सामने अश्लील हरकतें करने लगा। जिसकी शिकायत मिलने पर मुंबई की साकीनाका पुलिस ने उस लड़के को दबोच लिया है।

ऑनलाइन क्लास में लड़के ने की गंदी हरकत
फोटो: ऑनमनोरमा, ऑनलाइन क्लास में लड़के ने की गंदी हरकत

इसी के साथ साकीनाका पुलिस को ऑनलाइन क्लास के दौरान अश्लील करने वाले अज्ञात लड़के के बारे में शिकायत मिली थी, जिसपर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 (अ)(3), 354(डी) और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर लिया था। इसके बाद पुलिस इस अज्ञात लड़के की तलाश में जुट गई।

महाराष्ट्र: ऑनलाइन क्लास के दौरान चलने लगा पॉर्न वीडियो, प्रोफेसर ने दर्ज कराई

जिप खोलकर कैमरे के सामने अश्लील हरकत:

जोन 10 के डीसीपी डॉ. महेश्वर रेड्डी ने आजतक को बताया है कि उन्हें शिकायत मिली थी कि बाईजूस कंपनी की व्हाइट हैट जूनियर वेबसाइट पर चल रही कोडिंग की ऑनलाइन क्लास के दौरान एक लड़का अपने पैंट की जिप खोलकर कैमरे के सामने अश्लील हरकत करने लगा। इसकी शिकायत साकीनाका पुलिस को मिली। शिकायत मिलते ही साकीनाका पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

14 साल का बच्चा है आरोपी:

डीसीपी ने आगे बताया ”टेक्निकल एनालिसिस के बाद पुलिस को एक मोबाइल नंबर मिला था। जिसकी लोकेशन पता लगाई तो पता चला कि यह नंबर राजस्थान के जैसलमेर से इस्तेमाल किया गया था।इसके बाद मुंबई पुलिस की एक टीम वहां पहुंची। इसके बाद पुलिस को पता चला कि इस हरकत के पीछे 9वीं क्लास में पढ़ने वाला एक 14 साल का लड़का है।” जब पुलिस ने उससे इसके पीछे के कारण के बारे में पूछा तो बताया कि उसने यह हरकत बस ऐसे ही की थी।

फेक ईमेल आईडी और नंबर से किया था लॉग इन:

जानकारी के लिए बतादें लड़के ने लॉगिन के लिए गलत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का भी इस्तेमाल किया था ताकि उसे कोई पकड़ ना सके। लड़का नाबालिग होने की वजह से उसे जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट में पेश किया गया और फिर कोर्ट के आदेश के बाद उसे उसके परिवार को हैंडओवर कर दिया गया है।

एडुकेशनक्राइम अपडेट एक्यूरेट इनफॉर्मर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart