Tirath singh rawat resigned

115 दिन में ही तीरथ सिंह रावत को छोड़नी पड़ी सीएम की कुर्सी

आपको बतादें पौड़ी गढ़वाल सीट से सांसद तीरथ सिंह रावत को बीजेपी ने सूबे का सीएम बनाया था। 10 मार्च को सूबे की कमान संभालने वाले तीरथ सिंह रावत को चार महीने भी नहीं हुए थे। तीरथ सिंह रावत ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है।

  • पौड़ी गढ़वाल से सांसद हैं तीरथ सिंह रावत
  • नड्डा को पत्र लिख की थी इस्तीफे की पेशकश

उत्तराखंड में कुछ महीने पहले अचानक उथल-पुथल हुई थी। दिल्ली से पर्यवेक्षकों की टीम दिल्ली से देहरादून पहुंची और आनन-फानन में विधानसभा की कार्यवाही के बीच तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आनन-फानन में भागकर आना पड़ा था और सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी। हरिद्वार में कुंभ मेले के आयोजन से ठीक पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत को कुर्सी छोड़नी पड़ी थी और मुख्यमंत्री पद पर तीरथ सिंह रावत की ताजपोशी हुई थी।

Tirath singh rawat resigned
फोटो: इंडिया टुडे, T115 दिन में ही तीरथ सिंह रावत को छोड़नी पड़ी सीएम की कुर्सी

सीएम की कुर्सी संभालने के बाद अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे तीरथ सिंह रावत और उनकी सरकार की हरिद्वार कुंभ को लेकर भी किरकिरी हुई थी।

अभी महज चार महीने ही तो हुए थे जब पौड़ी गढ़वाल सीट से सांसद तीरथ सिंह रावत को बीजेपी ने सूबे का सीएम बनाया था। 10 मार्च को सूबे की कमान संभालने वाले तीरथ सिंह रावत को चार महीने भी नहीं हुए कि उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ गया।

तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वे सिर्फ 115 दिनों तक ही बतौर सीएम काम कर सके हैं। वे सबसे कम कम अवधि वाले सीएम भी बन गए हैं।

तीरथ सिंह रावत ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर सीएम पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। सूत्रों की मानें तो रावत ने नड्डा को भेजे अपने पत्र में लिखा था कि सीएम बनने के बाद छह महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता लेनी थी।

लेकिन आर्टिकल 151 के मुताबिक विधानसभा चुनाव में एक साल से कम का समय बचा हो तो उपचुनाव नहीं कराए जा सकते। उत्तराखंड में संवैधानिक संकट खड़ा ना हो, इसके लिए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहता हूं।

सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिनाईं उपलब्धियां:

दिल्ली से देहरादून लौटे तीरथ सिंह रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं लेकिन ऐसा हुआ नहीं। रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड में 20 हजार नई नियुक्तियां करने का भी ऐलान कर दिया। इसके थोड़ी ही देर बाद उन्होंने सीएम पद से अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया।

बीजेपी आलाकमान ने किया था दिल्ली तलब:

बीजेपी आलाकमान ने सीएम तीरथ सिंह रावत को दिल्ली तलब किया था। सीएम रावत के अलावा उत्तराखंड सरकार के मंत्री सतपाल महाराज और धन सिंह रावत को भी दिल्ली तलब किया गया था।

दिल्ली पहुंचकर सीएम रावत ने गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद तीरथ सिंह रावत ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर इस्तीफे की पेशकश की थी।

जुड़े रहिये हिंदी न्यूज़, जारी है अपडेट, एक्यूरेट इनफॉर्मर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart