जोमाटो का आईपीओ आ रहा है, अकाउंट में पैसे तैयार रखें
आपको बतादें अगले हफ्ते ही आएगा Zomato का आईपीओ, अकाउंट में पैसे तैयार रखें। जोमैटो का आईपीओ अगले हफ्ते 14 जुलाई को ही खुल रहा है, यह ऑफर 16 जुलाई को बंद होगा। कंपनी आईपीओ के माध्यम से 9,375 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
हाइलाइट्स:
- जोमैटो के IPO का बहुतों को इंतजार
- अगले हफ्ते मिलेगा निवेश का मौका
जोमाटो का आईपीओ:
अगर आप फूड डिलिवरी कंपनी Zomato के आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जोमैटो का आईपीओ अगले हफ्ते 14 जुलाई को ही खुल रहा है।
कंपनी ने आईपीओ के लिए तैयार होने वाले रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में यह जानकारी दी है। यह ऑफर 16 जुलाई को बंद होगा। तो अगर आप जोमैटो के आईपीओ में निवेश से पैसा बनाने की सोच रहे हैं, तो अपने अकाउंट में पैसा तैयार रखिए।
कंपनी आईपीओ के माध्यम से 9,375 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसके तहत 9,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 375 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) इन्फो एज कंपनी को जारी किया जाएगा।
क्या होगी कीमत:
आपको बतादें कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 72 से 76 रुपये प्रति शेयर का रखा है। इसके लिए लॉट साइज 195 शेयरों का होगा यानी निवेशक कम से कम 195 शेयर के लिए निवेश कर सकता है। इस तरह आपको जोमैटा के आईपीओ में निवेश के लिए करीब 15 हजार रुपये की रकम अपने खाते में तैयार रखनी होगी।
गौरतलब है कि इस साल फरवरी में ही जोमैटो ने प्री आईपीओ फंड रेजिंग के तहत 25 करोड़ डॉलर की राशि कोरा मैनेजमेंट, टाइगर ग्लोबल, फिडेलिटी, ड्रैगोनीयर और बो वेज जैसे कई निवेशकों से हासिल की थी। इस साल अप्रैल में जोमैटो ने आईपीओ के लिए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस ड्राफ्ट (DRHP) को फाइल किया था।
अभी घाटे में है कंपनी:
इस साल 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी को 2,385.6 करोड़ रुपये का समेकित घाटा हुआ था। हालांकि इसकी आय एक साल पहले के मुकाबले दोगुनी होकर 2,604.7 रुपये तक पहुंच गई।
घाटे के बावजूद अगर इस कंपनी में लोग दिलचस्पी दिखा रहे हैं, तो इसकी वजह यह है कि इसका बिजनेस कॉन्सेप्ट अनूठा है और भविष्य में इसके काफी आगे बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
जुड़े रहिये, बिज़नेस एक्यूरेट इनफॉर्मर।