स्पेशल सेल ने पकड़ी 2500 करोड़ रुपये की DRUGS, जांच जारी
Special Cell ने पकड़ी 2,500 करोड़ रुपये की Drugs, अब तक के सबसे बड़े सिंडिकेट का खुलासा हुआ है।
नई दिल्ली: देशभर में अब तक के सबसे बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा (Biggest Drug Syndicate Busted) हुआ है। स्पेशल सेल (Special Cell) ने ढाई हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स की खेप (Drugs Worth 2,500 Crore Rupees Recovered) को पकड़ा है। स्पेशल सेल ने छापेमारी की और 4 लोगों को गिरफ्तार किया।
नार्को टेररिज्म से ड्रग्स केस का कनेक्शन:
आपको बतादें कि स्पेशल सेल को शक है कि ये मामला नार्को टेररिज्म (Narco Terrorism) से जुड़ा हो सकता है। स्पेशल सेल गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। स्पेशल सेल ने 3 आरोपियों को हरियाणा (Haryana) से और 1 आरोपी को दिल्ली (Delhi) से गिरफ्तार किया है।
छापेमारी में ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद:
स्पेशल सेल की छापेमारी के दौरान करीब 350 किलो ड्रग्स पकड़ी गई है। 4 लोगों की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी है।
जैसे ही इस पर कोई नई अपडेट आती है तुरंत लौटते है।
जुड़े रहिये जारी है क्राइम अपडेट, एक्यूरेट इनफॉर्मर।