इंडियन ऑयल: पेट्रोल पंप पर माप में गड़बड़ी जैसी धोखाधड़ी नहीं होगी!
अब पेट्रोल पंप पर माप में गड़बड़ी जैसी धोखाधड़ी नहीं होगी! इंडियन ऑयल ने जारी की नई व्यवस्था।
आपको बतादें सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (IOCL) ने कस्टमर की आशंका को दूर करने के लिए देशभर में 30 हजार से ज्यादा पंप को ऑटोमैटिक किया है। कंपनी का दावा है कि इस पहल से कस्टमर से सही कीमत चार्ज की जा सकेगी और पेट्रोल-डीजल भी पूरा मिलेगा।
- पेट्रोल पंपों पर धोखाधड़ी की आती है शिकायत
- इंडियन ऑयल ने लागू किया नया सिस्टम
अब पेट्रोल पंप के झगड़े होंगे कम:
अब इंडियन ऑयल के देशभर के 30 हजार पेट्रोल पंप पर माप में धोखाधड़ी नहीं हो पाएगी। इंडियन ऑयल (IOCL) ने ऐसी व्यवस्था का दावा किया है जिससे उसके सभी पेट्रोल पंप की केंद्रीय स्तर पर मॉनिटरिंग होगी।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी तेल कंपनी IOCL ने कस्टमर की आशंका को दूर करने के लिए देशभर में 30 हजार से ज्यादा पंप को ऑटोमैटिक किया है। कंपनी का दावा है कि इस पहल से कस्टमर से सही कीमत चार्ज की जा सकेगी और पेट्रोल-डीजल भी पूरा मिलेगा। यही नहीं, जब भी कोई कस्टमर अपनी गाड़ी में तेल भराने आएगा, तो इससे यह सुनिश्चित होगा की मीटर जीरो से ही स्टार्ट हो।
कई तरह की होती है धोखाधड़ी:
गौरतलब है कि देशभर में बहुत से कस्टमर्स ऐसी शिकायतें करते रहते हैं कि पेट्रोल पंपों पर उनके साथ धोखाधड़ी की जाती है। कम तेल देने के लिए पंप मालिक कई तरह की टेक्नीक आजमाते हैं। ऐसी शिकायतों को दूर करने के लिए इंडियन ऑयल अब पंप की रीयल टाइम मॉनिटरिंग सुनिश्चित कर रही है।
कंपनी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि पेट्रोल पंप पर मौजूद सर्वर पर मॉनिटरिंग पक्की की गई है। डिस्पेंसर मशीन से की गई हर डिलीवरी को जीरो से स्टार्ट करना सुनिश्चित किया जाता है। कंपनी ने ग्राहकों की शिकायत को दूर करने के लिए बड़ी पहल की है।
कंपनी ने ट्वीट कर बताया है, ‘यह ऐलान करते हुए गर्व हो रहा है कि 30,000 इंडियन ऑयल पंप ऑटोमेटिक हो चुके हैं। इससे यह सुनिश्चितच होगा कि सही मात्रा और सही कीमत ली जाए, यह पेट्रोल पंप पर मौजूद सर्वर के द्वारा रियल टाइम मॉनिटरिंग के द्वारा होगा।अब हर बार डिस्पेंसर से डिलिवरी यह सुनिश्चित होगा कि मीटर जीरो से स्टार्ट हो।’ इंडियन ऑयल के ऑटोमैटिक पेट्रोल पंप को सेंट्रली मॉनिटर किया जाता है।
जुड़े रहिये, जारी है अपडेट, एक्यूरेट इनफॉर्मर।